बचाव करते आरक्षी हुआ घायल
मामला धनबाद की लडकी की रहस्यमय मौत का
संवाददाता,जमशेदपुर,5 अगस्त।
एमजीएम थाना स्थित पोस्टमार्टम से पत्नी रिंकू कुमारी उर्फ सरीता देबी का शव लेने पहुचे संदीप कुमार को ससुराल पक्ष के लोगों ने जम कर पिटाई कर दी। संदीप को बचाने के क्रम में आर आई टी थाना का सिपाही भुनेष्वर प्रसाद भी पिटाई से जख्मी हो गये। मौके पर पहुची एमजीएम पुलिस ने संदीप और सिपाही को भीड से बचा कर थाना ले गयी।
घटना के संबंध में धनबाद कतरास के शिवशंकर मोदी ने बताया कि उनकी पुत्री रिंकू का वर्ष 2004 में बनता नगर के संदीप कुमार के साथ विवाह हुआ था। उससे नौ वर्ष की बेटी और 4 वर्ष का पुत्र है। इसके बाद भी संदीप और उसके परिवार वाले एक सन्ट्रो कार और एक लाख रुपये दहेज के रुप में मांग रहे थे। मांग पुरी नहीं होने पर रिंकू को प्रताडित कर रहे थे।10 जुलाई को संदीप अपनी पत्नी को जबरन धनबाद छोड गया। इस बीच रिंकू ने धनबाद महिला थाना में पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करा दी। गिरफ्तारी के डर से संदीप ने लिखित सुलह कर उनकी पुत्री को अपने घर लेकर आ गया।इसके बाद भी उसने रिकू को प्रताडित करना बंद नहीं किया। चार दिन बाद रिंकू ने उनको फोन कर सारी घटना की जानकारी दी, साथ ही बताया की संभवतः ससुराल के लोग उनकी हत्या कर सक्ते है। इस सूचना के दूसरे दिन रिंकू की मौत की सूचना मिली। रिंकू की मौत की जानकारी पर धनबाद से 30.35 लोग जमशेदपुर पहुंच गये। इस बीच रिंकू का पति शव लेने आया,उसके चेहरे पर किसी तरह का दुख नहीं था। वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था इससे उनके लोगों का सब्र का बांध टुट गया और उन लोगों ने संदीप की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने संदीप और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ आर आई टी थाना में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

