
संवाददाता,जमशेदपुर,11 अप्रैल
जादूगोड़ा धरमडीह में १०० फिट पीसीसी सड़क का ढलाई शुक्रवार को किया गया , इस सड़क का निर्माण ९९ हज़ार की लागत से पंचायत समिति फंड से किया जा रहा है और इसके अभिकर्ता पिंटू मंडल है , ग्रामीणों ने बताया की सड़क बन जाने से ग्रामीणों को सहूलियत हो जायेगी बरसात के दिनों में यहाँ बहुत दिक्कत होता था और लोगो को घरों से निकलने और कहीं भी आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था ,