
संवाददाता,जमशेदपुर,11 अप्रैल
जादूगोड़ा दयाल मार्केट में अशोक मेडिकल के सोजन्य से पुष्पा अग्रवाल की पुण्य स्मृति में मुख्य सड़क के किनारे प्याऊ लगवाया गया है , इस प्याऊ के मीठे और ठन्डे जल का उपयोग राहगीर और आम लोग कर सकेंगे इसके लिए तीन बड़े घड़े रखे गए है , पुष्पा अग्रवाल के बड़े बेटे डॉ संजय अग्रवाल ने कहा की गर्मी से परेशान लोगो के लिए मेरी माँ हर वर्ष प्याऊ लगवाती थी पिछले वर्ष मई में उनका स्वर्गवास हो गया यह प्याऊ उनकी पुण्य स्मृति में लगाया गया है जिसका लाभ हर कोई ले सकता है ,
Comments are closed.