शराबियों के लिए गाँव का द्वार बंद ,ग्रामीणो को मिला राजनितीक दलो का साथ
संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर ( जादूगोड़ा).5 सितबर
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरीडीह गाँव मे ग्राम प्रधान एवं महिला समितियों के नेतृत्व मे गांवो मे शराब की बिक्री और सेवन पर रोक लगा दी गयी है और पिछले दो दिनो से ग्रामीणो द्वारा गाँव के बाहर बेरियर लगाकर शराबियों को गाँव घुसने पर रोक लगा दी गयी है , बाहर के शराबियों को खदेड़ा जा रहा है इसी क्रम मे गुरुवारा को कुछ शराबियों की पिटाई भी ग्रामीणो द्वारा की गयी ।
डूंगरिडीह गाँव के ग्रामीण महिला पुरुषो द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना आस-पास के ग्रामीण भी कर रहे है एवं कई गांवो मे बैठक की तैयारी हो रही है और डूंगरिडीह के तर्ज़ पर शराब बंदी पर विचार किया जा रहा है ।
गौरतलब है किं जहरीले शराब के कारण गाँव की बदनामी चारो और हो रही थी और गाँव के युवक नशे के कारण बीमार हो रहे थे और घरो में आए दिन झगड़ा हो रहा था जिसके बाद ग्रामीणो ने ग्राम सभा कर निर्णय लिया की शराबियों का बहिष्कार किया जाएगा ग्राम प्रधान के अनुसार गाँव मे करीब 50 मौत शराब के शेबन के कारण हो चुकी है ।
शुक्रवार को मध्य पोटका की जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेसी नेता दुखनिमय सरदार , प्रदेश सचिव कांग्रेस सुबोध सरदार , दिनेश सरदार , जयराम हांसदा , सोमेन मण्डल , नरेश टूडू द्वारा डूंगरिडीह गाँव आकर ग्राम प्रधान श्याम दास सोरेन को फूलो का माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा शराबियों के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन की सराहना की
Comments are closed.