अरबों की योजना पड़ सकती है खटाई मे , हो सकती है बड़ी दुर्घटना
संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर (जादूगोड़ा),26 अगस्त
जहाँ सरकार एक और स्वर्ण रेखा परियोजना के अंतर्गत सभी कार्य जल्द से जल्द करना चाहती है और करोड़ो का परियोजना अरबों मे बदल चुका है , लेकिन इस परियोजना का अस्तित्व ही खतरे मे पड़ गया है , स्वर्ण रेखा परियोजना के अंतर्गत अति महत्वपूर्ण कार्य के अंतर्गत राखा कॉपर गुर्रा नदी के समीप करोड़ो की लागत से गार्डवाल का निर्माण किया गया है , लेकिन पत्थर माफियाओ की गिद्ध दृष्टि इस गार्डवाल के पत्थरो पर पड़ गया है एवं बड़ी मात्रा मे गार्डवाल तोड़कर पत्थरो का अवैध खनन किया जा रहा है जिससे इस गार्डवाल के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह लग गया है हालात यह है की जल्द ही इसपर रोक एवं मरम्मत नहीं कराया गया तो कभी भी गार्डवाल धसक सकता है , और इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है , जानकारी के अनुसार गार्डवाल के आस-पास बड़ी संख्या मे क्रसर खुले हुए है जो गार्डवाल से पत्थरो की चोरी कर रहे है ।
सीओ विशालदीप खालको ने बताया की स्वर्णरेखा परियोजना के तहत निर्माण चल रहे गार्डवाल मे अज्ञात चोरो द्वारा पत्थर की चोरी मामला मे कारवाई की जाएगी तथा अपने कर्मचारी को भेज कर स्थल का निरीक्षण कराया जाएगा और दोषियो पर कारवाई की जाएगी ।
Comments are closed.