
संवाददाता,जमशेदपुर,01 अगस्त
आम आदमी पार्टी ने पुर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा विभाग का शव यात्रा निकाला और साकची के पुराना बस स्टैण्ड से यह यात्रा शुरु हुआ और उपायुक्त कार्यलय के समीप समाप्च हुआ ।उसके बाद उपायुक्त कार्यलय के समीप विधीवत तरीका पुतला दहन किया गया और उसके बाद मुण्डन कराया गया ।
इस अवसर परा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कांति सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में शिक्षा विभाग के कारण यहाँ के निजी स्कुलो का रवैया दिन पर दिन खराब होते जा रहा है। उन्होने कहा कि हर साल डोनेशन ,री एडमिशन और बिल्डींग फंड के अभिभावको से लिया जाता है जो कि सरासर गलत है इसके लिए कई दिनो से अंदोलन किया जा रहा है लेकिन नतीजा शुन्य निकला।और अब भी जिला प्रशासन इस मामले में ध्यान नही देती है आम आदमी पार्टी इसके लिए जोरदार अंदोलन करेगी ।कांति सिंह ने कहा कि इसके लिए श्राद्ध भोज का आयोजन 3 अगस्त को मानगो के आजाद नगर मे किया जाएगा।शव यात्रा के दौरान कई आम आदमी के कार्यक्रता मौजुद थे।