
सतोष अग्रवाल. जमशेदपुर,31जुलाई
जादुगोङा मेन रोड राखा के डॉ उज्जवल मण्डल के चैम्बर के समीप लोगो ने सिमल के पेङ पर साँप के द्वारा एक पक्षी का शिकार करते लाइव देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोगो की भीड़ जमा हो गई । हांलाकी यह दृश्य सिर्फ कुछ सेकेंड के लिए ही था
घटना के संबध में बताया जाता है कि सड़क किनारे सिमल के पेड़ पर पक्षी के घोसले मे एक करीब 8 फिट लंबे घमना सांप ने हमला कर दिया उस जगह मे बहुत से पक्षी जुट गए और हल्ला करना शुऱु कर दिया हल्ला सुनकर लोगो की भीड़ जुट गयी लोगो ने देखा की धमना सांप एक पक्षी को मुंह मे दबाये हुए है और उसका शिकार कर रहा है और कुछ ही सेकेंड मे शिकार कर सांप वापस नीचे झाड़ियों और पानी के बीच गायब हो गया ।