संवाददाता,जमशेदपुर,21 जून
पोटका प्रखण्ड के आसनबनी पंचायत के चतरो से तिलामुड़ा तक बन रहे सड़क निर्माण तिलामुड़ा के ग्रामीणो के रेयती जमीन मे होने के कारण ग्रामीणो ने सड़क निर्माण कार्य ठप्प करा दिया था , मामले को लेकर चतरो के ग्रामीणो ने जादूगोड़ा थाना पहुँचकर शिकायत की थी जिसके बाद थाना प्रभारी ने कहा था की मामला जमीन से जुड़ा हुआ है इसलिए सीओ , बीडीओ के पास जाएँ ग्रामीणो ने सड़क निर्माण को लेकर सीओ बीडीओ से गुहार लगाई एवं डीसी को ज्ञापन सौंप सड़क निर्माण की गुहार लगाई थी ।
शनिवार को एसडीओ धाल्भुम प्रेमरंजन , बीडीओ सह सीओ पोटका प्रेमरंजन , विधायाक मेनका सरदार , जिला परिसद सद्य मेनका सरदार , जन प्रतिनिधि एवं चतरो एवं तिलामुड़ा के ग्रामीणो से मिलकर वार्ता किया एसडीओ प्रेमरंजन ने बताया की विवादित जमीन का दो डीनो के अंदर मापी कर सड़क के लिए रास्ता निकाला जाएगा एवं सड़क निर्माण के दौरान जिसका भी जमीन आयेगा उसे मुआवजा दिया जाएगा एवं मापी से पहले ठेकेदार एवं ग्रामीणो से वार्ता कर विवाद का निपटारा किया जाएगा ।
जिला परिसद सदस्य करुणामय मण्डल ने बताया की सड़क निर्माण के दौरान जो जगह नहीं दिया हुआ है वो जगह आ रहा है और बीच मे घर आ रहा है इसलिए अंचल से मापी होगा जो जमीन नहीं लिया गया है और जिसका घर है उनसे बैठक कर बात होगी और ऐसा निर्णय लिया जाएगा जिससे किसी पक्ष का नुकसान न हो ।
विधायक मेनका सरदार ने कहा की विवादित जमीन की मापी अंचल से कराई जाएगी एवं बैठक कर मामले का समाधान किया जाएगा ।
Comments are closed.