बाबूलाल को विधानसभा टिकट के सवाल पर चंपाई ने गुरूजी पर छोड़ा अंतिम निर्णय नरवा गेस्ट हाउस में किया युसिल प्रबंधन से वार्ता

संवाददाता.जमशेेदपुर,21 जून
युसिल नरवा पहाड़ गेस्ट हॉउस में शनिवार को मंत्री चंपाई सोरेन ने युसिल प्रबंधन से टेक्नो कर्मचारियों को स्थायीकरण और अन्य सुविधाए देने को लेकर बैठक की इसके अलावे मंत्री ने अन्य मुद्दों पर भी बात की जिसमे वेज रिविजन और रिटायर्ड युसिल कर्मियों को युसिल अस्पताल से बाहर भी मेडिकल सुविधा देने की बात की गयी बैठक में सुमु यूनियन की और से मंत्री चंपाई सोरेन , प्रदीप कुमार भकत , हरीपादो महतो , जोहन दास बासके , रमेश मांझी एवं युसिल प्रबंधन की और सीएमडी दिवाकर आचार्या , सी एच शर्मा , डी हांसदा , बी सान्याल बैठक में थे .
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने बताया की टेक्नो कर्मचारियों को स्थायीकरण एवं अन्य सुविधाए देने पर युसिल प्रबंधन से बात हुई , युसिल के पानी में कीड़ा निकलने के सवाल पर मंत्री जी ने कहा की मुझे इसकी जानकारी नहीं थी इस मामले को संज्ञान में लेकर युसिल प्रबंधन से वार्ता करूंगा .
बेटे बाबूलाल सोरेन को पोटका विधानसभा उमीदवार बनाए जाने के सवाल पर टालते हुए मंत्री ने कहा की निर्णय गुरु जी एवं केन्द्रीय समिति लेगी . आगे उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन मजबूती का निर्देश पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया गया है .
Comments are closed.