संवाददाता,जमशेदपुर,18 जुन
मुसाबनी प्रखण्ड के उत्तरी इंचड़ा पंचायत के पंचायत मंडप मे बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग वार्डो के ग्रामीण एवं वार्ड सदस्यो ने अपने क्षेत्रो की समस्याओ को रखा एवं इस ग्राम सभा मे योजनाओ का चयन किया गया । मुखिया रेखा उरांव ने बताया की बहुत जल्द अगली बैठक कार्यसमिति सदस्यो के साथ की जाएगी जिसमे योजना का फाइनल किया जाएगा , ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान कमल लोचन मण्डल , वार्ड सदस्या विना देवी , पंचायत सेवक भाषकर चन्द्र महतो , राजकुमारी देवी , नवीन प्रसाद , पिंटू मण्डल एवं अन्य मौजूद थे ।
Comments are closed.