
संवाददाता.जमशेदपुर,24 मई

जादूगोड़ा साप्ताहिक बाज़ार के सामने स्थित शेपर्ड हाई मे नर्सरी से लेकर पाँच तक के बच्चो के बीच गिफ्ट एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया , स्कूल मे एक सप्ताह से समर केंप का आयोजन किया गया था , बच्चो मे गिफ्ट स्कूल के संचालक मुकेश शर्मा ने बांटे मौके पर जादूगोड़ा के मुद्रिका शर्मा , स्कूल की शिक्षिका बीएल रथ एवं प्रिया दुबे मौजूद थी , शिक्षिका ने बताया की समर केंप मे बच्चो को योगा , ड्राविंग , केरम और अन्य एक्टिविटी सिखाया गया ।
Comments are closed.