
संवाददाता,जमशेदपुर,09 मई
यूसिल जादूगोड़ा द्वारा अपने सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत भाटिन पंचायत के डूंगरडीह गाँव मे चार लाख की लागत से एक स्नानघर का निर्माण कराया , गुरुवार को इसका उदघाटन कंपनी के सीएसआर अधिकारी पीके नायक एवं ग्राम प्रधान ने किया , पीके नायक ने बताया की ग्रामीणो की सुविधा को देखते हुए स्नानागार बनाया गया है इसके होने से ग्रामीणो को सुविधा हो जाएगी , यहाँ बता दे की यूसिल द्वारा सीएमडी दिवाकर आचार्या के दिशा निर्देश पर अपने सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद कार्य किए जा रहे है , जिसमे ग्रामीणो के लिए स्वरोजगार से लेकर शिक्षा , पानी एवं अन्य क्षेत्रो मे काम किया जा रहा है जिसके लिए यूसिल जादूगोड़ा को वर्ष 2013-14 मे कई राष्ट्रीय पुरुषकार मिल चुका है । मौके पर यूसिल के ईश्वर सोरेन , नेहरू मांझी , मन्मथ गोप , एवं ग्रामीण मौजूद थे ।
Comments are closed.