
संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर.20 अप्रैल
जादूगोड़ा कालोनी स्थित गुर्रा नदी शिव मंदिर घाट में बालू माफिया द्वारा नदी को बीच से रोककर अवैध तरीके से बनाया गया बाँध के कारण जल जमाव हो गया है एवं इससे पानी जहरीला होने के कारण आस-पास के ग्रामीणों को नदी में नहाने के बाद चर्म रोग जैसी गंभीर बिमारी हो रही है और इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है एवं ग्रामीणों एवं यूसिल के अधिकारी सीएच शर्मा द्वारा कारवाई की तैयारी के डर से रविवार को बालू ठेकेदार द्वारा अपने जेसिबी से बाँध को कटकर हटा लिया गया , ज्ञात हो की बालू ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति के नदी में अवैध तरीके से बांध बनवाकर बालू उठाव कर यूसिल के जमीन पर बिना यूसिल के अनुमति के भंडारण किया जा रहा था जिसको जनप्रतिनधि एवं यूसिल के सुरक्षा अधिकारी जेसि नायक द्वारा बंद करवा दिया गया था एवं इस पुरे मामले में घाटशिला के एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने कारवाई का आदेश दिया है ,