
संवाददाता, जमशेदपुर,15 अप्रैल
जादूगोड़ा में पोइला वैशाख धूमधाम से मनाया गया पोइला वैशाख को बंगाली समुदाय द्वारा नया साल के रूप में मनाया जाता है और इस दौरान दुकानों में नया खाता का पूजा किया जाता है एवं घरों में इस दिन मछली खाना शुभ माना जाता है , पहला वैशाख के अवसर पर जादूगोड़ा के प्रसिद्ध दास टेंट हाउस के मालिक टीपू दास द्वारा राहगीरों एवं स्थानीय लोगो के बीच चना एवं शरबत का वितरण किया गया , टीपू दास को सहयोग करने वालो में मुख्य रूप से समीर दास , शिवा , छोटू , सुजीत , कारू , जेना , समीर , सुनील , अरविन्द आदि थे ,
Comments are closed.