संवाददाता.जमशेदपुर,07 मई
पोटका प्रखण्ड के भाटिन पंचायत के मुकरू हेंबरम ( 70 वर्षीय ) अपनी कड़ी मेहनत से लोगो के लिए प्रेरणा श्रोत बन गये है , सब्जी की खेती कर अपने बच्चो को दे रहे है उच्च शिक्षा , कड़ी धूप मे खेत मे काम करते हुए अपना पसिना पोछ्ते हुए मुकरू ने बताया की वे अनपढ़ है और वे गरीबी के कारण नहीं पढ़ पाये थे लेकिन उनका शुरु से ही इच्छा था की उनके बच्चे पढ़ लिख कर कुछ बने रोजगार के लिए उन्होने वर्षो मेहनत मजदूरी की इसके बाद पिछले दस – बारह सालो से वे सब्जी की खेती कर रहे है और इससे वे हर माह 3 से 4 हज़ार कमा लेते है जिससे उनका खाना पीना और बच्चो का पढ़ाई का खर्च चल रहा है उन्होने बताया की उनका बेटा कुना हेंबरम कॉमर्स लेकर इंटर मे पढ़ रहा है और बेटी जमुना हेंबरम आर्ट्स लेकर पार्ट वन मे पढ़ रही है , उनके काम मे उनकी पत्नी गौरी हेंबरम ( 60 वर्षीय ) पूरा साथ देती है गौरी ने बताया की बच्चो को पढ़ा लिखाकर उच्च शिक्षा दिलाना है ताकि वे बड़ा साहब बन सके और अच्छा जीवन जी सके ।
मुकरू ने कहा की वो यहाँ करीब एक बीघा जमीन मे लोटिया भाजी , मेथी , पालक , बथुआ , आदि की खेती करता है जो अक्तूबर से लेकर जून तक चलता है इसके बाद चार माह मेहनत मजदूरी करता है , उसने बताया की अगर मुझे कही से कुछ सहायता मिल जाएगा तो अगले साल गोभी का खेती करूंगा ।
यहाँ यह बता दे की सब्जी खेती के लिए सुविधा के नाम पर मुकरू के पास कोई सरकारी सुविधा नहीं पहुंची है अगर मुकरू जैसे कर्मठ किशानो के पास उन्नत तकनीक और सही सरकारी सुविधा मिल जाए तो वो अपना मुनाफा कई गुना बढ़ा सकता है इसके बावजूद भी सीमित संसाधनो के साथ मुकरू अन्य लोगो के लिए प्रेरणा श्रोत बन गया है ।
Comments are closed.