

जमशेदपुर, 12 जुलाई,
टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेज विभाग ने इंटर सेंटर जूनियर एवं सब-जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2014 का आयोजन किया युवा मुक्केबाजों को प्रोत्साहन देने के प्रयास में, अर्बन सर्विसेज ने बारीडीह सामुदायिक केन्द्र में इंटर सेंटर जूनियर एवं सब-जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उपरोक्त चार सामुदायिक केन्दो से ताल्लुक रखने वाले 72 प्रशिक्षित मुक्केबाजों को इस टूर्नामेंट ने भाग लिया। इन प्रशिक्षित मुक्केबाजों का चयन विभिन्न सामुदायिक केन्द्रों से मुक्केबाजी की कला सीखने के प्रति उनकी दिलचस्पी और झुकाव के आधार पर किया गया था। टूर्नामेंट के विजेता का खिताब सीतारामडेरा सामुदायिक केन्द्र को मिला जबकि बारीडीह सामुदायिक केन्द्र को उपविजेता घोषित किया गया। लड़कों में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब सीतारामडेरा सामुदायिक केन्द्र केसेले सोय ने जीता वहीं लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब बारीडीह सामुदायिक केन्द्र की सुश्री प्रीति कुमारी ने जीता। टाटा स्टील के स्पोटर्स हेड चार्ल्स ब्रोमियो तथा झारखंड स्टेट बॉक्सिंग एसोसएशन के सचिव ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अर्बन सर्विसेज हेड संजय कुमार , बसंत सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारीगण, अर्बन सर्विसेज की टीम एवं सामुदायिक केन्द्र के सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.