खरकाई नदी में बच्चा डूबा ,खोजबीन जारी
रवि कुमार झा.जमशेदपुर,12 जुलाई
बागबेङा थाना क्षेत्र में खरखाई नदी में नहाने के दौरान एक बच्चा डुबने का मामला प्रकाश मे आया है स्थानिय पुलिस डुबे बच्चा को खोजने के लिए गोताखोरो का मदद ले रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक बच्चे नही बरामद नही हो सका है बताया जाता है कि बागबेङा थाना क्षेत्र के गाधी नगर के रहने वाला सुरज कुमार (14 वर्षीय) घर से बैग लेकर इंदिरा विधा ज्योति स्कुल की ओर जाने के लिए निकला लेकिन स्कुल न जाकर वह खरकाई नदी पहुँच गया और और अपना कपङा उतार कर नहाने लगा । नहाने के दौरान वह नदी के पानी के बहाव मे वह फंस गया और डुबने लगा वह जब डुब रहा था कुछ लोगो ने उसे देखा जब तक नदी में लोग नीचे उतारते तब तक वह ओझल हो गया । घटना के संबध में नदी में नहा रहे स्थानिय लोगो ने बागबेङा पुलिस को इसकी सुचना दी..पुलिस वहाँ रखे बैग से बच्चे की पहचान की ।फिलहाल पुलिस के द्वारा गोताखोर को बुलाकार खऱकाई नदी में बच्चे को ढुढने का प्रयास किया जा रहा है ।
Comments are closed.