
संवाददाता.जमशेदपुर,3 सितबंर
आदित्यपुर के आंषगी के ग्रामीण तिवारी बिल्डर के खिलाफ खङे मोर्चा खोल दिया है बुधवार को आंसगी के ग्रामीणो ने संवाददाता सम्मेलन कर बिल्डर कमख्या तिवारी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया हैं। प्रेंस कान्फ्रेंस कर कहा कि बिल्डर कामाख्या तिवारी उनके साथ धोखा धङी की हैं ।सादा कागजात पर दस्खत कर उनकी जमीन को हङप लिया है इस प्रकार का आरोप सभी ग्रामीणो ने लगाया हैं।
गांव के रुपन गौङ ने कहा कि कामाख्या तिवारी जिस जमीन को उन्होने नही बेचा उस पर भी अपना दावा पेश कर रहा है और इस संबंध में कोई जानकारी लेने जब बिल्डर के पास जाते है तो उनके द्वारा घमकी दी जाती हैं।इस प्रकार की बाते कुङामणी गौङ ने भी कही उन्होने कहा कि पहले जो जमीन कमाख्या तिवारी जो लिया गया था उसकी पैसा भी अभी तक नही दिया गया हैं। मांगने पर मारने की धमकी दी जाती हैं,
संयुक्त रुप सें प्रेस क्राफ्रेस कर सभी ग्रामीणो ने कहा कि वे किसी भी सुरत में अपनी जमीन कामाख्या तिवारी को नही देगें क्योकि झुठे सपना दिखाकर उनलोगो को बहुत ठग लिया गया । ग्रामीणो ने कहा है कि न्युज पेपर में साधारण सुचना निकाल कर बिना खरीद का जमीन पर अपना दावा पेश कर रहे है
और सभी ग्रामीणो ने निर्णय लिया है कि किसी भी हालात में वे अपनी जमीन को नही बेंचेगं।
Comments are closed.