संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर (जादूगोड़ा),3 सिंतबर
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरीडीह गाँव के ग्रामीणो ने बुधवार को गाँव के बाहर बेरियर लगा दिया हैं एवं ग्रामीणो का कहना है की नशा करने वालो को गाँव मे घुसने नहीं दिया जाएगा गाँव के महिला पुरुष दिन भर सड़क पर जमे रहे ताकि कोई गाँव मे घुस न पाये , ग्रामीणो ने बताया की गाँव मे किसी आपूर्ति करता को शराब लेकर गाँव घुसने नहीं दिया जाएगा इसके लिए दिन को महिलाओ ने एवं रात को ग्रामीण पुरुषो ने मोर्चा संभाला हुआ है ।
बुधवार को दार विक्रेताओ को गाँव से खदेड़ा गया वहीं पियक्कड़ लोग भी इधर उधर भागते देखे गए , ग्रामीणो ने अलावा प्रसाशन से भी आग्रह किया की अवैध दारू भट्टियों को बंद करवाया जाए अन्यथा ग्रामीण खुद मोर्चा संभालने को विवश होंगे ।
ज्ञात हो की मंगलवार को ग्रामीणो ने ग्राम सभा का आयाओजन कर यह निर्णय लिया था की गाँव की बदनामी शराब को लेकर हो रही है और किसी को शराब दारू नहीं बेचने दिया जाएगा ।
मौके पर बलराम टूडू , बबलू बासके , गालू सोरेन , प्रदीप हांसदा , प्रभात बासके, विराम मुरमु , सुधीर कश्यप , कैलाश सरदार , लीलमुनी सोरेन , अलावती मुरमु , लखस्मी टूडू , पानो सोरेन , मालहों सोरेन , पार्वती मुरमु सहित सेकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे ।

