
आजाद नगर में छात्रा ने की आत्महत्या
संवाददाता,जमशेदपुर,14 अगस्त।
आजाद नगर हुसैनी मुंहल्ला रोड नंबर 5 निवासी फकीर अंसारी की 21 वर्षीय पुत्री आशिया परवीन उर्फ जूली ने बीती रात दोपट्टा से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह जेकेएस कॉलेज में बीकॉम की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार जूली के शव को पोस्टमाटर्म के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। उसके मौत की जांच की जा रही है।
बागबेडा में शराबी की हुई मौत
बागबेड़ा में शराब पीने के आदि 55 वर्षीय महेन्द्र जयसवाल की मौत हो गयी। वे आदित्यपुर कुलूपटांगा निवासी था। बताया जाता है कि महेन्द्र का परिवार बागबेड़ा में रहता है। वे अपने परिवार से मिलने गय थे। उस दौरान शराब के नशे में गिर गये और उससे उनकी मौत हो गयी।
साइकिल से गिरे युवक की हुई मौत
पोटका हिसलबील निवासी 20 वर्षीय जोगन हांसदा की साइकिल से गिर कर मौत हो गयी। वह 11 अगस्त को अपने गांव में साइकिल से गिर कर जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिये टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी मौत हो गयी।
Comments are closed.