
संवाददाता.जमशेदपुर,12 अगस्त
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित टाटा वर्कस यूनियन के कार्यलय के प्रांगण में टाटा स्टील वेज समझौता के बाद एनएस ग्रेड के सभी कर्मचारियों ने समझौता से मिली राशी पर असंतोष जताते हुए जमकर हंगामा किया इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष पी एन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई हंगामा कर रहे कर्मचारी वेज समझौता को फिर से रिवीजन किये जाने की माँग की .
इन लोगो का कहना है कि पीएन सिंह और उनके सयोगियों के द्वारा वेज समझौता से कर्मचारियों को नुकसान हुआ है वही इन लोगो का कहना है कि पिछले तीन साल से एनएस ग्रेड के मामले पर लड़ार्इ चल रही है लेकिन आज तक इस पर कोई समाधान नही निकाला जा सका है !
वही स्थिती गंभीरता को देखते हुए बिष्टुपुर पुलिस भी घटनास्थल पहुँच चुके थे हालाकि बाद में यूनियन के वरीय पदाधिकारी ने हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। वही इस मामले टाटा स्टील के पदाधिकारी का कहना है की आला अधिकारी इस मामले पर बात कर चुकी है आगामी १६ तारीख को इस मामले पर यूनियन के लोग टाटा प्रबंधन से वार्ता की जाएगी इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।