
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,12 जूलाई
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो पुल से नदी में कुद कर आत्महत्या का प्रयास किया हालाकि नदी मे मौजुद की मछुआरो की मदद से बचा लिया गया ,बाद में उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल मे ले जाया गया जहाँ उसकी स्थिती समान्य बताई जा रही है।पुलिस के द्वारा परिजनो को बुलाकार महिला सौप दिया गया ।घटना के संबध में बताया जाता है कि बिरसा नगर के जॉन नम्बर-एक की रहने वाली सुमन दास (32) ने फिरोज कवि दास से दो साल पुर्व प्रेम विबाह किया था।और आज परिवारिक कलह के कारण सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित मानगो पुल से र्स्वणरेखा नदी में कुद गई ।उसे नदी में कुदते नदी में नहा रहे मछुआरोऔर स्थानिय लोगो ने देख लिया और उसे नदी से बाहर निकाला गया ।और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया और समान्य स्थिती होने पर उसके पति को सौप दिया गया।
Comments are closed.