
रवि कुमार झा,जमशेदपुर ,12 जूलाई
शुक्रवार को देरशाम डम्पर की चपेट में आने घायल हुए महिला की देररात ईलाज के दौरान मौत हो गई ।इस घटना के विरोध मे मुआवजा की मांग को लेकर झाऱखंड विकास मोर्चा के लोगो ने गोलमुरी थाना में प्रर्दशन किया ।गोलमुरी थाना प्रभारी के मुआवजा के बाद अश्वासन के बाद तब जाकर मामला शांत हुआ।
गौरतलब है कि बिरसानगर जॉन 6 के रहने वाली आर लक्ष्मी अपने पति के साथ बाजार करने साकची आ रही थी कि कल शाम को उसके बाईक गोलमुरी थाना क्षेत्र के जे आर डी टाटा गोलचक्कर के पास डम्पर को अपने चपेट मे ले लिया जिससे वह गंभीर रुप सें धायल हो गई स्थानिय लोगो ने घायल महिला को इलाज के टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान देर रात में उसकी मौत हो गई ।
इस घटना के विरोध में झाऱखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में मृतक महिला के परिजनो को मुआवजा और आरोपी डम्पर चालक की गिरफ्फतारी की मांग को लेकर गोलमुरी थाना में प्रर्दशन किया .हालाकि थाना प्रभारी के अश्वसान के बाद प्रर्दशन समाप्त हुआ।
Comments are closed.