मुर्गी चोरी करना पङा महंगा,ग्रामीणो ने बनाया बंधक

50
AD POST

सतोष अग्रवाल.जमशेदपुर,13 जूलाई
जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में मुर्गी थाना क्षेत्र में मुर्गी चोरी करने रे आरोप में दो युवक को बंघक बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं।ये घटना पोटका प्रखण्ड के पोटका थाना क्षेत्र के बिरिगोड़ा गाँव की हैं। इस गांव के ग्रामीणो ने मुख्य सड़क के बिलकुल नजदीक सुबह से लेकर दोपहर तक दो युवको को ग्रामीणो द्वारा रस्सी से बांधकर रखा गया था , और करीब आठ घंटे तक दोनों को बंधक बनाया गया ।हालाकि पंचायत के द्वारा दंड की घोषणा के बाद ही दोनो को छोङा गया।
जानकारी के अनुसार गाँव मे किसी परिवार के यहाँ शादी आयोजन था और दोनों युवक मुसरा और पगला बैटरी चोरी करने के उदेश्य से घर मे घुसे थे लेकिन ग्रामीणो के आवाजाही के कारण वे बैटरी नहीं चुरा पाये तो उन्होने मुर्गी चुरा लिया और उसे मारकर ले जाने लगे तो ग्रामीणो की नजर उन दोनों पर पड़ गयी और उन्हे पकड़ लिया गया ।
इसके बाद ग्रामीणो ने दोनों को पेड़ के सहारे रस्सी से हाथ पैर बांध दिया और सेकड़ों ग्रामीणो ने पंचायत किया और दोनों को मुआवजा के लिए दंडित किया गया , पगला को पहले छोड़ा गया और मुसरा को बाद मे छोड़ा गया आरओपी मुसरा की माँ लगातार ग्रामीणो से बेटे को छोड़ देने की गुहार लगा रही थी , दोनों को जुर्माना देने के बाद छोड़ा गया ।हाँलाकि इस संबध में थाना मे कोई भी शिकायत नही की गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More