रवि कुमार झा,जमशेदपुर,21 जून
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र जेम्को बस्ती मे घर में घुस कर एक युवक की गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया ।उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोर्टस अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । घटना के संबध में बताया जाता है कि टेल्को थाना क्षेत्र जेम्को के मनीफीट के महानंद बस्ती के रहनेवाले अरुण नमता अपने घर में मौजुद था शाम के सात बजे के लगभग उसके घर में एक व्यक्ति जा घुसा और दनादन अरुण पर गोली दागते हुए फरार हो गया जब तक अरुण के घरवाले कुछ समझपाते तब तक वह फरार हो गया ।परिवार वालो ऩे उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोर्टस अस्पताल ले जाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।एसएसपी अमोल वी होमकर ने घटना स्थल जा कर मामले की जानकारी ली उन्होने कहा कि अरुण का पैसा को लेकर सतनाम सिंह उर्फ गोल्डी से विवाद था और परिवार वालो के अनुसार इस घटना को अंजाम सतनाम सिंह उर्फ गोल्डी के द्वारा किया गया है। फिलहाल पुलिस सारे मामले को गंभीरता से देख रही है और जल्द ही सारे आरोपी पकङे जाएगें। बताया जाता है कि अरुण नामता की माँ श्री मति नामता भाजपा की सक्रिय सदस्य थी।

