जमशेदपुर में फिर लुट,गोलमुरी थाना क्षेत्र की घटना

48
AD POST

रवि कुमार झा,जमशेदपुर.21 जुन
गोलमुरी थाना क्षेत्र में साईकिल सवार वक्ति से मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात अपराघियो ने डेढ लाख रुपया छीनकर चलते बने।घटना के संबध में बताया जाता है कि गोलमुरी के टुईलाडुंगरी के रहनेवाले जनार्दन प्रसाद अपने निजी काम के काऱण गोलमुरी बाजार के स्थित केनरा बैक से डेढलाख रुपया के निकासी कर घर वापस लौट रहे थे .दिन के लगभग एक बजे जब वह टुईलाडुंगरी निवास लौट रहे थे कि टुईला डुंगरी मोङ के पास मोटरसाईकिल सवार ने जनार्दन प्रसाद के साईकिल को धक्का मार कर गिरा दिया.और थैले को लेकर वह चलते बना साईकिस से गिरने के काऱण जनार्दन प्रसाद को चोट भी लगी ।इस घटना के बाद जनाद्रन प्रसाद ने अपने परिवार वाले को इसकी सुचना दी परिवार वालो ने स्थानिय लोगो की मदद से गोलुमरी पुलिस को इसकी जानकारी दी । गोलमुरी पुलिस ने तुरतं घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली ।वही पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।गौरतलब है कि पिछले दिनो साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पीछे मोहम्मडन लाइन के समीप मानगो निवासी एमडी परवेज आलम से मोटरसाइकल सवार दो अपराधियो ने 1 . 69 हजार रुपये चलती गाड़ी से छिनतई करते चलते बने इस घटना के बाद स्थानीय थाना को इसकी सुचना दी गयी । और वह व्यक्ति भी गोलमुरी थाना के केनरा बैक से ही पैसा निकाल कर लौट रहा था।और पुलिस इस मामले में भी कुछ सफलता अभी हाथ नही लगी हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More