
संवाददाता,जमशेदपुर.28 मई

परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय मे फ़िज़िक्स मे बच्चो का बहुत कम नंबर आने पर बच्चो ने स्कूल गेट के सामने हंगामा करते हुए नाराजगी जताई , मौजूद बच्चो मे नितीश दास (03 मार्क्स ) , सौरभ कुमार भकत ( 02 मार्क्स ), अभिषेक कुमार सिंह ( 03 मार्क्स ) , शिखर कुमार ( 05 मार्क्स ) , सुधांशु साव ( 23 मार्क्स ) , सुभम बरनवाल ( 27 मार्क्स ) , एवं प्रीतम बरनवाल ( 30 मार्क्स ) , हेमंत कुमार ( 45 मार्क्स ) एवं अभिषेक कुमार ( 28 मार्क्स ) ने बताया की उन सभी ने मेट्रिक की परीक्षा मे 10 सीजीपीए से लेकर 9.2 सीजीपीए तक लाया है , एवं 12 वी की परीक्षा मे भी अन्य विषयो मे 90 % से अधिक मार्क्स मिले है लेकिन फ़िज़िक्स मे बहुत कम मार्क्स मिले है इसको लेकर बच्चो ने स्कूल के उप-प्राचार्य मुत्थुकुमार स्वामी से मिले उनहगोने बच्चो को कल तक वेट करने को कहा है ।
स्कूल के शिक्षको ने बताया की इस संबंध मे पटना मेल किया जा चुका है फ़िज़िक्स मे टोपर बच्चो का 2 , 3 या 5 मार्क आया है ।
Comments are closed.