Indian Railways:रेलवे को बताएं कैसा रहा ट्रेन का सफर और जीतें ₹10 हजार ईनाम

रेल यात्रा वृत्तांत पर अखिल भारतीय स्तर की निबंध प्रतियोगिता

384

रेल खबर।

रेलकर्मियों सहित जनसाघारण के रेल यात्रा संबंधी अनुभव प्राप्त करने व हिंदी के प्रति रूची उत्पन्न करने एवं रेलवे की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना, प्रारम्भ की गई है ।इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक रेल यात्रा से संबंधित संस्मरण ‘‘रेल यात्रा वृत्तांत‘‘ विषय पर न्यूनतम 3000 से अधिकतम 3500 शब्दों में एक निबंध टाइप कराकर दो प्रतियों में दिनांक31 जुलाई, 2024 तक सहायक निदेशक, हिन्दी (प्रशिक्षण) , कमरा नम्बर 316, काफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली-110002 पर भेज सकते हैं ।इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा प्रथम पुरस्कार 10000 रू. के, द्वितीय पुरस्कार 8000 रू. के, तृतीय पुरस्कार 6000 रू. के एवं 5 प्रेरणा पुरस्कार प्रत्येक के लिए 4000 रु. के पुरस्कारों की व्यवस्था रखी गई है ।

SOUTH EASTERN RAILWEY:जनशताब्दी समेत 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, जानिए कौन ट्रेन कब रहेगी प्रभावित*

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालो के लिए नियमावली निम्नानुसार हैः-

रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना में भाग लेने वाले प्रतियोगी को चाहिए कि वे अधिक से अधिक 3000 शब्दों में यात्रा वृत्तांत कागज के एक ओर डबल स्पेस में टाइप, होना चाहिए, दो प्रतियों में होना चाहिए एवं प्रतियोगी का विवरण जैसेः-नाम, पदनाम, आयु, पता: कार्यालय/निवास, मातृभाषा, दूरभाष/मोबाइल, ई-मेल आदि का स्पष्ट उल्लेख किया गया हो ।

South Eastern Railways:रेलवे का बड़ा फैसला, 18 समर स्पेशल के बढ़ाए फेरे,जुलाई तक दौड़ेंगी ऐ ट्रेनें, देखें पूरी सूची

ऐ लोग भाग नहीं ले सकते है

इस रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना में भाग लेने के इच्छुक केंद्रीय अथवा राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का सतर्कता/अनुशासन एवं अपील नियम से संबंधित मामला लंबित या विचाराधीन नहीं है । जो आवेदक सरकारी सेवा में नहीं हैं, उन्हें इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ न तो किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला चल रहा है और न ही वे किसी प्रकार की सजा भुगत रहे हैं ।

South Eastern Railways:स्टील,जनशताब्दी,इस्पात समेत सभी ट्रेने नही होगी रद्द,रेलवे ने लिया फैसला,जाने क्यों

यात्रा वृत्तांत हिंदी में और मौलिक होना चाहिए । वृत्तांतों का चयन: जिन वृत्तांतों को भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना के अधीन एक बार पुरस्कार दिया जा चुका हो, उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा ।इसके लिए लेखक को प्रमाण पत्र देना होगा कि उसके लेख को किसी अन्य योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नहीं किया गया है ।

SOUTH Eastern Railways:ट्रेन में महिला के चोरी किए गए गहने कर लिए हरियाणा से रिकवर

पात्रता:

कोई भी भारतीय नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है ।यात्रा वृत्तांत भेजने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2024 है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More