रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के दो -दो जगहों में होने वाली ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक होने के कारण शनिवार को टाटा होकर हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस सहित चार प्रमुख ट्रेन प्रभावित होगी। रेलवे ने इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर दिया है।यह ट्रेन टाटानगर शुक्रवार को नहीं जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन से आदेश जारी कर दिया है।
चक्रघरपुर रेल डिवीजन के द्रारा जारी अधिसुचना के अनुसार को टाटानगर -आसनसोल रेल खंड के चांडिल- मनीकुई स्टेशन के रोड ओवर ब्रिज पर रेलवे ट्रैक के ऊपर गर्डर लॉन्च करना है। इसके अलावे वही शुक्रवार को ही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चक्रधरपुर और लोटापहाड़ के बीच नॉर्मल हाइट सबवे (एनएचएस) शुरू करने के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक किया जाएगा। इसको लेकर इस मार्ग पर ट्राफिक कम पावर ब्लॉक किय़ा जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी। चुकि महाराष्ट्र से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है। इस कारण उन ट्रेनों के मार्ग बदल दिया गया है।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways: ट्रेन लेट लतीफी , रद्दीकरण के खिलाफ रविवार को होगा सोशल साईट पर आंदोलन, जानिए पूरा मामला

देरी से चल रही ट्रेन
10 मई को लोकमान्य तिलक से चली गाड़ी संख्या 18029 लोकमान्य तिलक- शालीमार एक्सप्रेस 9 घंटा 20 मिनट देरी से चल रही है। शुक्रवार को यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी।यह ट्रेन राउरकेला-हटिया-बोकारो स्टील सिटी- भोजूडीह- बोकारो मिदनापुर -खड़गपुर होते गंतव्य जाएगी।
10 मई को पुणे से प्रस्थान ट्रेन गाड़ी संख्या 12129 पुणे -हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस भी दस घंटा देरी से चल रही है। शुक्रवार को यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी।यह ट्रेन राउरकेला-हटिया-बोकारो स्टील सिटी- भोजूडीह- बोकारो मिदनापुर -खड़गपुर होते गंतव्य जाएगी।
अहमदाबाद से 11 मई को चली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस भी 10.20 मिनट देरी से चल रही है। शुक्रवार को यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी।यह ट्रेन राउरकेला-हटिया-बोकारो स्टील सिटी- भोजूडीह- बोकारो मिदनापुर -खड़गपुर होते गंतव्य जाएगी।
11 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चली गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी- हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 10.40 मिनट देरी से चल रही है। शुक्रवार को यह ट्रेन टाटानगर नही आएगी।यह ट्रेन राउरकेला-हटिया-बोकारो स्टील सिटी- भोजूडीह- बोकारो0 मिदनापुर -खड़गपुर होते गंतव्य जाएगी।
