Indian Railway: आज भी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द, कई मार्ग के बदले, देखें लिस्ट

279

रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के अलग अलग स्टेशनों में कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे अंदोलन का असर आज भी रेल परिचालन पर पड़ा हैं। आज भी दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसमे टाटा , रांची, हावड़ा . आद्रा से खुलने वाली प्रमूख ट्रेन शामिल हैं। वही कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया हैं। तो कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।

रद्द होने वाली ट्रेन

 

1)18086 रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस

2) 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस

3)08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल

4) 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस

5) 12021/12022 हावड़ा – बारबिल – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

6) 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

7) 18183/18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस

18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस

9) 08160/08159 टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल

10) 08060 / 08059 टाटानगर – खड़गपुर – टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल

11) 08014/08013 टाटानगर – चक्रधरपुर – टाटानगर पैसेंजर स्पेशल

12) 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमोह-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

13) 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल

14) 08049/08697 खड़गपुर-झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल

15) 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर – आसनसोल मेमू स्पेशल

16) 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर

17) 08649/08650 आद्रा – पुरुलिया – आद्रा मेमू पैसेंजर

18) 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर

19) 03595/03596 बोकारो स्टील सिटी- आसनसोल- बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर

20) 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस

21) 08647/08648 आद्रा-बारभूम-आद्रा विशेष

22) 08698/08697 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया मेमू पैसेंजर

23) 18020/18019 धनबाद-झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस

चल रहे जन आंदोलन के कारण ट्रेनों की शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन

18085 खड़गपुर-रांची मेमू पैसेंजर, 24.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त होगी

12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, 24.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा को आद्रा से शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट किया जाएगा

18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, 24.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त होगी

12828/12827 पुरुलिया-हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस, 24.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट टर्मिनेट होगी

08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर, 24.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त होगी

08652/08651 आसनसोल-बाराभूम-आसनसोल स्पेशल, 24.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शुरू/शॉर्ट टर्मिनेट होगी

मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेनें

1) 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (23.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा)

2) 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस (23.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा)

3)12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (22.09.22 को यात्रा शुरू हुई)

4) 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (23.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा)

5) 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (24.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा)

6) 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (23.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा)

7) 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस (यात्रा .)

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More