स्पोर्टस डेस्क ,नई दिल्ली,14 मार्च
महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये आज बांग्लादेश के लिये रवाना हो गयी, आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप ट्राफी का 16 मार्च से छह अप्रैल तक बांग्लादेश में खेला जायेगा.टीम के साथ जमशेदपुर का बरुण भी शामील है ।
पूर्व चैम्पियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 21 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 10 मैच में मीरपुर में करेगा और इसके बाद टीम का सामना इसी स्थल पर 23 मार्च को वेस्टइंडीज से होगा. 15 सदस्यीय भारतीय टीम चैम्पियनशिप की तैयारी दो अभ्यास मैच खेलकर करेगी जो 17 मार्च को श्रीलंका और 19 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ होंगे.


टीम इस प्रकार है :
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अंजिक्य रहाणो, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्र, मोहित शर्मा और वरुण आरोन.