
बीजेएनएन ब्यूरो, रांची 15 मार्च
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में झारखंड की चार सीटों पर होनेवाले चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी दी गई है इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन भी शुरू हो जाएगा। इन सीटों में चतरा, कोडरमा, लोहरदगा तथा पलामू सीट शामिल हैं। 1 इन चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 मार्च है। 24 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 26 मार्च तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। इन सीटों पर दस अप्रैल को मतदान होगा।पहले चरण में जिन चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होना है, उनमें प्रमुख उम्मीदवारों के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर उरांव लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार बनाये गये हैं, वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. रवींद्र पांडेय कोडरमा से भाग्य आजमाएंगे। इसके अलावा चतरा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह निवर्त्तमान निर्दलीय सांसद इंदर सिंह नामधारी चुनाव मैदान में होंगे, जबकि पलामू से पूर्व डीजीपी बीडी राम भाजपा टिकट पर अपनी ताकत आजमाएंगे।इसके अलावे पलामु से निर्वताम सासंद कामेश्वर बैठा जो कि जेएमएम छोङकर तृणमुल में दामन का थामा है वो भी दौर पर है।
Comments are closed.