
धनबाद।
कतरास. सोमवार की दोपहर कतरास रेलवे स्टेशन के 6 नंबर यार्ड में लगी रेलवे वैगन के ऊपर से गुजरी विधुत प्रभावित तार के चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। इसकी सूचना इलाके में आग की तरफ फैल गई, आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में किया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी, हालांकि आसपास के लोगों की बात माने तो दोपहर करीब तीन बजे बैगन के ऊपर चढ रहा था, पहला बच्चा जैसे ही तार में स्पर्श कर जोरदार आवाज के साथ नीचे गिरा, यह देख अन्य दो बच्चे भाग निकले, और इसकी जानकारी लोगों को दिया। वैगन से शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
मृतक की पहचान छाताबाद निवासी सुंदर यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई।
Comments are closed.