जमशेदपुर – श्री गुरु नानक देव जो के बताये मार्ग पे चल कर ही विश्व भाईचारा क़ायम किया जा सकता है – काले
जमशेदपुर।
आज हज़ारों की संख्या में जमशेदपुर लोहनगरी की संगत ने सब्द गुरु यात्रा का स्वागत पुरे गरिमामय तरीक़े से किया ।काफ़ी संख्या में उपस्थित श्र्धालुओं ने समस्त मानव कल्याण की कामना के साथ गुरु महाराज जी के सामने नतमस्तक हो मत्था टेका । समस्त लोहनगरी के गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों एवं समस्त अन्य जत्थेबंदियों ने एक साथ मिल कर इस पावन कार्यक्रम को सड़क बनाया ।काले ने बताया की गुरु नानक देव जी ने हमेशा मानव कल्याण , भेद भाव रहित समाज , जात – पात से परहेज़ करने और कर्म करने की एवं मिलजुल कर रहने की बात विश्व को बतायी है । आज उनके बताये मार्ग पर चलने की सख़्त ज़रूरत है और सबसे अपर इंसानियत की बात करना ही उनको सही माने में नमन करना होगा ।
Comments are closed.