
राजेस तिवारी
पटना |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माना है की गोपालगंज में हुए हादसे के पीछे जहरीली शराब हो सकती है | संभव है की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच सामने नहीं आया हो | वेसरा रिपोर्ट से सच सामने आएगा | सरकार किसी भी चीज को छिपाने नहीं जा रही | मुख्यमंत्री आज पटना में बोल रहे थे | उन्होंने रक्षाबन्धन के अवसर पर पेड़ो की रक्षा का भी आह्वान किया |
शराब से मौत मामले में होगी कार्रवाई ,अभी रिपोर्ट का इतंज़ार
गोपालगंज में जहरीली शराब से 18 लोगो की मौत के मामले पर नीतीश कुमार ने कहा की पूरी जांच रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है | घटना में जो दोषी पाए जायेगे ,उनपर सख्त कार्रवाई की जायेंगी | सरकार न तो घटना पर पर्दा डालेगी ,न लीपापोती करेगी |
नीतीश कुमार ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली शराब नहीं भी पायी जा सकता
यदि कोई व्यक्ति एक दिन पहले शराब पिए और वोमीट कर दे तो यह पोस्टमार्टम में पता
नहीं चलेगा की मौत जहरीली शराब से हुई है | सरकार हर तकनिकी पहलु पर नज़र रखे
हुए है |
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
नीतीश ने कहा की शराबबंदी को लेकर लोगो के मन में आनद का भाव दिख रहा है | जो
भी संकट आएगा हम उससे निपटेंगे | शराबबंदी कानून के तहत जो भी प्रावधान है ,उनके
तहत दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी |
मृतको के परिवारों को मिलेगा मुआवज़ा
मुख्यमंत्री ने कहा की अगर घटना का कारण जहरीली शराब पाया जाता है तो प्रत्येक मृतक
के परिवार को चार -चार लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा |

