जमशेदपुर।
मानगो बस स्टैण्ड के पास बंगरगवली मंदिर के करीब अज्ञात अपराधियो वे जमीन कारोबारी मुन्ना खा को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था मे मुन्ना खा को टाटा मूख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
बताया जात है कि मुन्ना खा बस स्टैड के समीप खड़ा था कि पीछे से किसी अज्ञात लोगो ने गोली मार दी।गोली लगने के बाद मुन्ना खा जैसे तैसे अपनी गाड़ी चलाकर एम जी एम पहुचा।जहा हालात खराब होने पर टी एम एच रेफर कर दिया गया है
Comments are closed.