संवाददाता,सरायकेला-खरसांवा (गम्हरिया).01 सितम्बर


सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक अभ्यास बालिका मध्य विद्यालय संकुल संसाधन केन्द्र में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संकुल संचालक टीएन राव ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानाध्यापकों से आगामी पाँच सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले अभिभाषण से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शिक्षक दिवस पर सभी विद्यालय खुले रहेंगे। सरकार के निर्देशानुसार, एक सितम्बर से आगामी पाँच सितम्बर तक सभी शिक्षकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को शिक्षक दिवस के मोके पर सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शिक्षक दिवस पर सभी विद्यालयों में एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों, प्रबंधन समिति व ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों के अलावा जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री का भाषण टीवी या रेडियों के माध्यम से सुनाया जाना है। इस मौके पर संकुल साधनसेवी आर एन राउत के अलावा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।