
संवाददाता,जमशेदपुर ,1सितम्बर
झारखंण्ड तेली समाज ने धालभुमगढ थाना क्षेत्र में नक्सलियो के द्वारा गोली मारे गए काग्रेसी नेतां कृष्णा साव के परिजनो को सरकारी नौकरी और 10 लाख मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से की है इस मामले को लेकर झारखंझ तेली समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा । इस सबंध में झारखंड तेली समाज के प्रदेश सचिव मोहन साव के कहा कि कृष्णा साव की हत्या पुलिस के कारण गई है ।इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम हैं। उन्होने कहा कि कृष्णा साव के परिजनो को सरकारी नौकरी दी जाए और मुआवजा के रुप में 10 लाख तत्काल सरकार दे।उन्होने कहा कि इस मामले तेली समाज काफी गंभीरता से ले रही है अगर कृष्णा साव के परिजनो के न्याय नही मिला तो तेली समाज इसके लिए अंदोलन करेगा।
गौरतलब है कि धालभुमगढ थाना क्षेत्र भीर भाङ वाले बाजार में बीते दिनो नक्सलियो ने शाम के चार बजे कृष्णा साव की गोली मार कर हत्या कर दी थी .नक्सलियो ने उस पर पुलिस मुखबिरी और पन्ना उत्खनन में दलाली का आरोप लगाया था।
Comments are closed.