जमशेदपुर 19 दिसंबरः स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी में दिल्ली की कम्पनी एक्सट्रामाक्र्स एजुकेशन प्रा0 लि0, द्वारा कैंपस का आयोजन किया गया। काॅलेज के सभी विभागों एवं बाहर के काॅलेजों से आए छात्रों ने इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। चार चरणों में चली इस चयन प्रक्रिया की शुरूआत प्री प्लेसमेंट से शुरू हुई फिर ग्रुप डिशकसन, साक्षात्कार एवं एच आर का दौर चला इसमें काॅलेज के छः छात्रों – अनुष्का कुमारी, साकेत कुमार, मो0 नियाज अहमद, अमरीत कौर, दिव्या प्रेरणा लकड़ा, अभिषेक कुमार एवं चाईबासा इंजिनियरिंग काॅलेज के सौरभ कुमार का चयन हुआ। साढ़े तीन लाख से आठ लाख के बीच का वार्षिक पैकेज इन चयन्ति प्रतिभागियों को दिया जाएगा। सभी सफल उम्मीदवारों में खुशी का माहौल था। संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह इन बच्चों के चयन पर खुशी जताते हुए इसे उनके परिश्रम का फल बताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डाॅ0 आर0 एन0 गुप्ता ने बच्चों की सफलता को महत्वपूर्ण बताया एवं उन्हें बधाई दी। इस पूल कैंपस के संचालन में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के प्रभारी डाॅ0 विक्रम शर्मा अपनी टीम के साथ दिन भर लगे रहे।
Comments are closed.