JAMSHEDPUR -अपनी जान जोखिम मैं डालकर , यात्री की जान बचाने वाली आरपीएफ जवान को सम्मानित करेंगे डीआरएम *

168

JAMSHEDPUR
चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त  औंकार सिंह ने बताया की दिनांक 29/8/2021 को टाटा स्टेशन पर एक यात्री पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस में, जब गाड़ी टाटा स्टेशन से रवाना हो रही थी तो उस समय चलती स्थिति में चढ़ने का प्रयास किया, जिस दौरान उनका हाथ फिसलने के कारण वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिर गए। इसी दौरान वहां मौजूद RPF की महिला आरक्षी आनंदिता बारिक जो सीपीडीएस टीम में प्लेन क्लॉथ ड्यूटी में मौजूद थी, अपनी जान की परवाह न करते हुए त्वरित कार्रवाई किया और उस आदमी को उस गैप से खींचकर बाहर निकाला जिससे उसकी जान बची।
उसके इस अदम्य साहस और त्वरित कार्रवाई के लिए आज दिनांक 01.09.21 को माननीय मंडल रेल प्रबंधक महोदय चक्रधरपुर द्वारा रुपये 2000/- नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More