जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन सत्र 2020-22 के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन जमा करने के अंतिम दिन अशोक मोदी ने जिला अध्यक्ष हेतु अपना नामांकन भरा। जिला मारवाडी सम्मेलन का चुनाव 22 दिसम्बर मंगलवार को होगा। अशोक मोदी ने अध्यक्ष पद हेतु 5 नामांकन पत्र भरे। नामांकन जमा करने के दौरान अशोक भालोटिया, उमेश शाह, बालमुकुन्द गोयल, निर्मल काबरा, महाबीर अग्रवाल (मानगो), अशोक गोयल (श्री जेवेलर्स), सत्यनारायण अग्रवाल (धतकीडीह), पवन अग्रवाल (भालूबासा), नरेश मोदी, लखन लाल अग्रवल, महाबीर अग्रवल (सोनारी), संतोष अग्रवल (कदमा), अमित अग्रवल (साकची बाल मंडल), अभिषेक अग्रवल (गोल्डी), गुड्डू शर्मा, बिनोद मित्तल, पंकज छावछरिया, प्रकाश मोदी, उपस्थित थे। अपने नामांकन के समय जिला अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक मोदी ने कहा कि विगत 4 सालो से प्रत्यक्ष एवं सक्रिय रूप से जिला से जुड़े हुए है। जिला अध्य्क्ष उमेश शाह के साथ कार्य करते हुए जिले के कार्यो को ठीक तरीके से समझने और कार्यो को करने का अनुभव मिला है। विगत दिनों में समाज के सभी बंधुओ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। नेवाले समय मे अगर अध्यक्ष हेतु मेरा चयन होता है तो मैं समाज को यह अस्वस्थ करता हूँ जब भी जैसे मेरी जरूरत होगी समाज को में उपलब्ध रहूंगा। समाज बंधुओं के साथ एवं आशीर्वाद से समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास रहेगा।
Comments are closed.