Dhanbad News :खनन में इस्तेमाल होने वाले ट्रकों के लिए स्कैनिया इंडिया ने की पीपीएस मोटर्स के साथ भागीदारी

0 140
AD POST

धनबाद। स्कैनिया कमर्शियल व्हीकल्स प्रा. लिमिटेड ने पीपीएस मोटर्स के साथ एक्सक्लुज़िव साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत वे भारत में स्कैनिया के माइनिंग टिप्पर्स के लिए एकमात्र प्रतिनिधि बन गए हैं। यह साझेदारी सेल्स एवं सर्विस संचालन के लिए देश भर में कवरेज को सुनिश्चित करेगी। स्कैनिया इंडिया हमेशा से टेक्नोलौजी से पावर्ड परिवहन के आधुनिक एवं स्थायी समाधानों को बढ़ावा देने में अग्रणी रहे हैं। कंपनी खान के मुख्य बिन्दुओं को पहचानकर, उनके विश्लेषण एवं सतत अनुकूल के आधार पर विशिष्ट समाधान उपलब्ध कराती है, ताकि उपलब्धता, उत्पादकता एवं उपभोक्ता के मुनाफ़े को बढ़ाया जा सके। यह नई साझेदारी भारत में नेटवर्क के विस्तार तथा आधुनिक कस्टमर सपोर्ट के लिए स्कैनिया के आश्वासन की पुष्टि करती हैं। इस संबंध में जोहान पी श्लाइटर, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्कैनिया कमर्शियल व्हीकल्स इंडिया लिमिटेड ने कहा कि हमें विश्वास है कि अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर हम शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्यों की दिशा में भारत के प्रयासों में उल्लेखनीय योगदान दे सकेंगे। वही राजीव संघवी, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीपीएस मोटर्स ने खुशी व्यक्त करते किहा कि हम अपने भावी एव मौजूदा उपभोक्ताओं के साथ निरंतर संपर्क में हैं ताकि उनकी ज़रूरतों को समझ कर वाहन के लाइफसाइकल के दौरान उन्हें कस्टमाइज़्ड प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ उपलब्ध करा सकें। इसके अलावा हम उन्हें बेहतर और व्यापक कवरेज प्रदान करने के लिए अतिरिक्त टच पॉइन्ट्स में भी निवेश कर रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:10