धनबाद। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी टाटा पावर ने बिक्री प्रक्रिया को पूरा करके वेस्को और साउथको के प्रबंधन और परिचालन को अपने हाथों में लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब वेस्को और साउथको यह कंपनियां टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडब्ल्यूओडीएल) और टीपी सदर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएसओडीएल) के नामों से पहचानी जाएंगी। ओडिशा विद्युत् नियामक आयोग (ओईआरसी) ने जारी किए हुए आदेश के अनुसार 51 प्रतिशत इक्विटी और प्रबंधन पर टाटा पावर का अधिकार होगा और शेष 49 प्रतिशत इक्विटी की मालिकी ओडिशा सरकार की जीआरआईडीसीओ के पास होगी। इस संबंध में टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि ओडिशा क्षेत्र में वेस्को और साउथको में परिचालन की शुरूआत करके नए साल का शुभारंभ हम कर रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है। सर्वोत्तम ग्राहक सेवा के साथ भरोसेमंद, किफायती और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमें यह अवसर देने के लिए हम ओडिशा सरकार और ओईआरसी के आभारी हैं। हम फिर एक बार कहना चाहते हैं कि ओडिशा के लोगों के जीवन को प्रकाशमान करना टाटा पावर का संकल्प है। मालूम हो कि टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडब्ल्यूओडीएल) पर वेस्को के पांच परिमंडलों में बिजली के वितरण और रिटेल आपूर्ति की जिम्मेदारी है। इनमें राउरकेला, बुरला, भवानीपटना, बोलांगीर, बरगरघ क्षेत्रों में 20 लाख ग्राहक हैं और हैं और सालाना इनपुट ऊर्जा 7520 मेगा यूनिट्स है।
Comments are closed.