
ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती

देवघर,।
“श्रावणी मेला के पहले सोमवारी तक करीब 5 लाख कांवरियों ने ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण किया, जो पिछले साल के मुकाबले चार गुना ज्यादा है| पहली सोमवारी जिला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहा| जिला प्रशासन ने सुरक्षित और सुलभ जलार्पण के लिए नयी तकनीक को श्रावणी मेला की विधि व्यस्था में जोड़ने की पहल की है|” उक्त बाते देवघर के उपायुक्त श्री अरबा राजकमल ने देवघर के मीडिया सेण्टर में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में कही|
सावन के प्रत्येक बुधवार को जिले के उपायुक्त संवाददाता सम्मलेन के माध्यम से श्रावणी मेला की जानकारी देते है| उपायुक्त ने संवाददाताओ से बात करते हुए कहा कि दूसरी सोमवारी में भीड़ 50 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन रूट लाईन और सुरक्षा बलों की संख्या को बढ़ने पर विचार कर रही है| साथ ही BABADHAM MOBILE APP के जरिये भी कांवरियों की यात्रा और जलार्पण को सुलभ करने की कोशिश की जा रही है| BABADHAM MOBILE APP में कांवरिये लाईन की सही स्थिति, बाबा मंदिर तक की दूरी, रूट मैप, थाना, होटल, अधिकारीयों के फ़ोन नंबर, नजदीकी चिकित्सा शिविर और अस्पताल जैसी जानकारी ले सकेंगे| उपायुक्त ने बताया की इस साल ड्रोन कैमरा और 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मेला की निगरानी की जा रही है| वही 36 एम्बुलेंस भी कांवरियों के लिए कंवारियां पथ पर उपलब्ध करवाया गया है|
Comments are closed.