देवघऱ -अवैध खनन करने वालों पर करें सख्त कानूनी कार्रवाईः-उपायुक्त

53
AD POST

देवघऱ।
उपायुक्त  नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिला टाॅस्क फोर्स से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिला टाॅस्क फोर्स के द्वारा सुनियोजित तरीके से खनन, बालू घाट, बंदोबस्ती आदि कार्यों का निष्पादन सही तरीके से हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ हीं जिले में अवैध खनन खनन को रोकने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित किया कि औचक रूप से सप्ताह में एक बार पूरी टीम व सुरक्षा बल के साथ छापेमारी की जाए, ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
● बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी ने दिया अधिकारियों को दिया आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश…
बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा टाॅस्क फोर्स के सभी सदस्यों को निदेशित किया कि सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। ऐसे में आप सभी जब भी छापा मारने जाय तो पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के साथ जाएं ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में आसानी से निपटा जा सके। इसके अलावा उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी से जिले में चल रहे क्रशर मशीनों की वास्तुस्थिति से अवगत हुई। इसके अलावा उन्होंने जिला अन्तर्गत चल रहे वैध व अवैध क्रशर मशीन की जानकारी लेते हुए निदेशित किया कि सभी अवैध क्रशर मशीनों को सिल करते हुए त्वरित व उचित कानूनी कार्रवाई करें। बैठक के दौरान उन्होंने बालू घाटों के बंदोबस्ती, स्टाॅकयार्ड की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि स्टाॅकयार्ड बनाने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी से जगह चिन्ह्ति कर प्रतिवेदन मंगा लें एवं किसी प्रकार की समस्या हो तो अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को जल्द पूर्ण करें।
बैठक में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 श्री रवि आनन्द, अनुमंडल पदाधिकारी, मधपुर श्री योगेन्द्र प्रसाद साव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलबियूस बारला, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More