देवघर। जिला समाहरणालय सभागार में स्व पत्रकार आलोक संतोषी जी के धर्मपत्नी श्रीमती चंदा देवी को उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा मुख्यमंत्री वैवेविक (विवेकाधीन)निधि के तहत 1 लाख रूपये का बैंक ड्राफ्ट सौंपा गया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जीवन बीमा योजना और पेंशन योजना शुरू की गई है,इसलिए जरूरी है कि पत्रकार पीआरडी से अपनी अधिमान्यता प्राप्त कर लें.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन निधि योजना के तहत स्व पत्रकार आलोक संतोषी,सारठ के पत्रकार स्व अर्जुन प्रसाद राय के परिजनों को 1-1 लाख रूपये की राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से दी गयी है.
इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सदस्य आदि उपस्थित थे.
हालांकि इस विषय पर एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार/ झारखंड प्रभारी ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार के समय आश्रितों को 5-5 लाख का मुआवजा दिया गया था,लेकिन अब आश्रितों को एक लाख का मुआवजा दिया जाना पत्रकारहित में सरकार का सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है.
Comments are closed.