देवघर – DC नैन्सी सहाय ने पुनासी जलाशय परियोजना का किया निरीक्षण…..

79

देवघऱ
उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने निर्माणाधीन पुनासी जलाशय योजना का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुई। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था व डैम में पानी की स्थिति के साथ-साथ बन रहे विंग वाॅल और डैम के गेट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने लगातार हो रहे बारिश को लेकर नहर के जल स्तर व नहर के कार्यों का अवलोकन कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि टूरिस्ट हब के तौर पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इस हेतु गेस्ट हाउस, पार्क, वाॅच टाॅवर का निर्माण करा कर पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सकता है।
● 72 किलोमीटर में 58 किलोमीटर तक केनाल का काम पूर्ण…..
निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि पुनासी जलाशय योजना के तहत 72 किलोमीटर तक बन रहे केनाल का कार्य लगभग 58 किलोमीटर तक पूर्ण हो चुका है। बाकी बचे 19 किलोमीटर के केनाल का कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। परियोजना के माध्यम से तीन शाखा नदी एवं 32 वितरणी निकलनी है जिसमें एक शाखा नहर एवं चार वितरणी की निविद प्रक्रिया में है।
इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि दो शाखा नहर एवं 27 वितरणी के भू-अर्जन के प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाय।
पुनासी जलाशय परियोजना के माध्यम से 113.5 एम0सी0एम0 जल संचयन की क्षमता है, जिसमें 14 एम0सी0एम0 पानी देवघर जिला को जलापूर्ति हेतु दी जायेगी। 99 एम0सी0एम0 पानी का उपयोग 60 हजार एकड़ में खरीब एवं रवि फसलो की सिंचाई हेतु की जायेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने के पश्चात देवघर जिला अंतर्गत देवघर, मोहनपुर व सारवां प्रखण्ड के साथ दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखण्ड एवं बिहार राज्य के चांदन एवं कटोरिया को जल की आपूर्ति की जा सकेगी।
● विस्थापितों के लिए बनाये गये काॅलोनी का उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने किया निरीक्षण…..
डैम निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने पुनासी जलाशय परियोजना के विस्थापितों हेतु बनाये गये काॅलोनी का निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने बनाये गये स्कूल, कम्यूनिटी हाॅल, मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक शौचालय व स्नानागार, पेयजलापूर्ति हेतु चापाकल, कुआं एवं तालाब का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि विस्थापितों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखे।
● निरीक्षण के क्रम में विभिन्न अधिकारी थे उपस्थित…..
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी  विशाल सागर, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय परियोजना जय प्रकाश चैधरी, देवघर अंचलाधिकारी, सहायक अभियंता, कनिय अभियंता व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More