गम्हरिया।ओद्यौगिक क्षेत्र गम्हरिया के फेज पाँच स्थित बंद पड़ी सैंडरसन इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में आरके गुप्ता एंड एसोसिएट्स द्वारा डंपिंग कराए जाने का मजदूरों द्वारा जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वाहन चालकों को डंपिंग नहीं करने की चेतावनी भी दिया। इस मौके पर मजदूर यूनियन के नेता एनके सरदार तथा एके दुबे ने बताया कि सैंडरसन कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों को बकाया वेतन, बोनस एवं सेटलमेंट आदि दिए बगैर वर्ष 1997 में अचानक कंपनी को बंद कर दिया गया था। इससे मजदूरों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई मजदूरों की असमय मृत्यु भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें सेटलमेंट एवं नौकरी नहीं दी जाती है तब तक कंपनी की जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाए। इस दौरान कंपनी के कई मजदूर उपस्थित थे।
Comments are closed.