जमशेदपुर। रविवार को परिसदन में राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार प्रजापति से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का प्रतिनिधिमंडल मिले और तैलिक साहू समाज को जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही जैसे पहले सरल तरीके से जाति प्रमाण पत्र बन जाता था, वैसै ही पुनः व्यवस्था करने की मांग भी की गयी। महासभा के नेता राकेश साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के उपाध्यक्ष डॉ प्रजापति से झारखंड में नौकरियों में जनसंख्या के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग भी की। राकेश ने बताया कि वर्तमान में 2 से 3 प्रतिशत लोगों को ही आरक्षण का लाभ मिल रहा हैं। समाज के दबे कुचले लोगों को भी आगे बढ़ाने के लिए अपनी बातों को बेहतर ढंग से आयोग के उपाध्यक्ष के पास रखा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश साहू, राजकुमार साहू सुनील गुप्ता, कमलेश साव, विकास गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं श्रवण साव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.