जमशेदपुर।
खड़ंगाझार बाज़ार के सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान का आग्रह लिए सब्जी विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने झारखंड प्रदेश के भूमि राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। सोमवार को सांगठनिक कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर आये मंत्री श्री बाउरी से खड़ंगाझार सब्जी विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के नेतृत्व में मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। सब्जी विक्रेताओं ने बाज़ार की समस्याओं के स्थाई समाधान को मंत्री से गुहार लगायी। दुकानदारों ने माँग किया कि सरकार के स्तर से उन्हें हाट बाज़ार लगाने के लिए किसी चिन्हित स्थान पर भूमि आवंटित कराई जाए जिससे सैकड़ों दुकानदारों की आजीविका चल सके। मंत्री अमर बाउरी ने प्रतिनिधिमंडल को सरकार के स्तर से उचित समाधान का आश्वासन दिया। वहीं ज़िले के उपायुक्त को भी इस संदर्भ में अविलंब अत्यावश्यक कार्यवाई के लिए ज़रूरी निर्देश भी दिये। मौके पर भाजपा नेता अंकित आनंद के अलावे खड़ंगाझार सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष बाबला राय, पंकज मिश्रा एवं विक्रम पंडित मौजूद थे
Comments are closed.